बलरामपुर, फरवरी 26 -- पाठ्य पुस्ताकों के लिए छात्रों का नहीं करना पड़ेगा इंतजार, कोठार से बीआरसी भेजी जा रहीं किताबें किताबों के आने का सिलसिला है जारी, कक्षा एक से तीन की किताबें आनी बाकी बलरामपुर। अविनाश पाण्डेय प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष परिषदीय नौनिहालों को पुस्तकों का इंतजार नहीं करना होगा। इस बार बेसिक शिक्षा निदेशालय से कक्षा चार से आठ तक की लगभग विषयों की किताबें उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। जिला कोठार को अब तक 15.50 लाख के सापेक्ष छह लाख 16 हजार 857 पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं। इसमें कक्षा एक से तीन तक की किताबों का आना बाकी है। जिले में 1841 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट सहित 11 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं। इसके अलावा 12 बेसिक शिक्षा विभाग से ऐडेड विद्यालय, 23 माध्यमिक शिक्षा विभाग से एडेड स्कूल एवं 25...