रांची, सितम्बर 26 -- कर्रा, प्रतिनिधि। प्रखंड के 172 विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को लेकर शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ ने छात्रों को समय पर मेन्यू के अनुसार पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने, प्रत्येक विद्यालय में रागी का लड्डू देने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिए। इस अवसर पर बीडीओ ने स्कूलों में किचन गार्डन विकसित करने और सहजन (मोरिंगा) का पौधा लगाने का भी निर्देश दिए। बैठक में बीडीओ ने पूरक पोषाहार के तहत सप्ताह में दो दिन अंडा या फल उपलब्ध कराने की बात कही। मौके पर उन्होंने चेतावनी दी कि प्रतिदिन एमडीएम से संबंधित एसएमएस नहीं भेजने वाले शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने व...