दरभंगा, जुलाई 11 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नव नामांकित छात्रों के लिए दरबार हॉल में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अभिनवोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने कहा कि छात्रों को शास्त्रों की महत्ता समझनी चाहिए। ऐसा करने से उन्हें इसमें अभिरुचि आएगी और तभी वे इसे जानने को उत्सुक होंगे। कुलपति प्रो. पांडेय ने कहा कि शास्त्रों का संरक्षण जरूरी है और इसमें छात्रों का योगदान अपेक्षित है। यह तभी संभव है जब बच्चे नियमित रूप से अपनी कक्षाओं में उपस्थित होकर विद्वान गुरुओं से इन्हें जानेंगे और समझेंगे। इसलिए छात्रों की दक्षता के लिए उत्साहपूर्वक क्लास में आना जरूरी है। कुलपति ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित य...