रुडकी, अप्रैल 29 -- आईएमएस संस्थान रुड़की में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ सम्मानित अतिथि ऋषभ गुप्ता, अक्षरा सिंह, मानसी गुप्ता, खुशी गुप्ता एवं निदेशिका डा. डी बेबी मोजेज ने संयुक्त रूप से किया। मंगलवार को कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर तालियां बटोरी। ऋषभ गुप्ता ने कहा कि सभी छात्र-छात्रओं को अपने स्वर्णिम भविष्य की नींव रखने के लिए संस्थान में आयोजित होने वाली सभी प्रकार की शैक्षिक गतिविधियों, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिए। कार्यक्रम में उपलब्धियां प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, मॉमेन्टो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्थान की छात्रा वैशाली को उत्तराखण्ड तकनीकि विश्व विद्यालय की एमसीए की परीक्षा में उत्तराखण्ड टॉप करने पर विश...