गोरखपुर, सितम्बर 12 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुभाष चंद्र बोस नगर सूर्यकुंड में शुक्रवार को विद्वत परिषद की बैठक हुई। इसमें शिशु शिक्षा समिति, गोरक्ष प्रांत के विद्वत परिषद प्रमुख राजबिहारी विश्वकर्मा मुख्य अतिथि रहे। इसमें पक्कीबाग संकुल के अंतर्गत सभी सरस्वती शिशु मंदिरों के प्रमुख आचार्यों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य शिक्षण की गुणवत्ता सुधारना, नई पद्धतियों पर विचार करना और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस योजनाएं बनाना था। समाज के विद्वानों को विद्यालयों से जोड़कर सुझाव लेने पर भी जोर दिया गया। मुख्य अतिथि राजबिहारी विश्वकर्मा ने कहा कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित न रहकर छात्रों को संस्कार और नैतिक मूल्यों से जोड़नी चाहिए। उन्होंने आचार्यों से बेहतर नागरिक बनाने पर विशेष ध्यान...