फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 26 -- फर्रुखाबाद। राजेपुर ब्लॉक की ग्रामसभा कढ़हर के प्राथमिक विद्यालय में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कढ़हर द्वारा छात्र छात्राओं एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं मिड डे मील बनांने वाली सभी महिला कर्मियों की उपस्थिति में संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभारी होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा सुरेंद्र सिंह ने सभी उपस्थित 70 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रोग ग्रस्त पाये गए। कुल 13 छात्रों को मौक पर ही होम्योपैथिक उपचार उपलब्ध करवाया और छात्रों को गर्मी के मौसम में एक दूसरे से फैलने वाली विभिन्न संक्रामक रोगों के लक्षणों,बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तृत चर्चा कर ,सभी को अपनी व्यक्तिगत एवं आस पास की विशेष साफ सफाई रखने की सलाह दी। बताया कि हमें गर्मी के मौसम में कभी भी बाजार मे...