विकासनगर, मई 17 -- सरदार महिपाल राजेन्द्र जनजातीय पीजी कॉलेज सहिया में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया गया, जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को दुनिया भर के संग्रहालयों के महत्व और समाज में उनकी भूमिका को समझना था। कार्यक्रम संयोजक डॉ. रीना रांगड़ ने बताया कि इस दिन का उद्देश्य संग्रहालयों को न केवल सांस्कृतिक विरासत के संरक्षक के रूप में बल्कि शिक्षा, अनुसंधान और सामाजिक परिवर्तन के केंद्र के रूप में प्रस्तुत करना भी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संग्रहालयों की आवश्यकता और शिक्षा के क्षेत्र में संग्रहालयों की भूमिका के बारे में बताया। सह संयोजक पूजा ने भारत के विभिन्न संग्रहालयों की जानकारी साझा की। इस दौरान चेयरमैन अनिल तोमर, प्रभारी प्राचार्य डॉ. शशिकला, सोनिया, काजल, अल्पना, पुष्पा, मोहित, गोविंद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...