मेरठ, नवम्बर 26 -- मोदीपुरम। नीलकंठ विद्यापीठ में कॅरियर की तैयारी प्रोग्राम को लेकर पर्सनल्टी डेवलपमेंट विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया। जिसमें छात्रों को व्यक्तित्व विकास पर जानकारी दी। वर्कशॉप में मुख्य वक्ता एम श्री प्राइवेट लिमिटेड की फाउंडर एंड सीइओ डॉ.मुक्ता जोशी और मोटिवेशनल स्पीकर रिटायर्ड ले. कर्नल विनित जोशी रहे। नीलकंठ ग्रुप के डॉयरेक्टर जनरल डॉ. योगेश भौमिया ने कहा इस तरह के कार्यक्रमों से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। आपका व्यक्तित्व ही आपका आईना है। अपनी क्षमाताओं को पहचान कर उन्हें डेवलप करें। डॉ. अमित गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कार्यकम आगे भी होते रहेंगे। अपने स्किल बढ़ाए और आगे बढ़ते जाएं। वर्कशॉप में बी.बी.ए, बी.सी.ए, बी.एस.सी, बी.टेक, बी.फॉर्मा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में नेहा शर्मा, डॉ. जूही गौतम, पल्लवी चौ...