हल्द्वानी, जुलाई 30 -- लालकुआं। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौड में बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ. सीमा श्रीवास्तव के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को फॉर्म 6, 7 व 8 के जरिए मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन करने व वोटर आईडी बनवाने की जानकारी दी गई। कैंपस एम्बेसडर डॉ गीता तिवारी पांडे व डॉ़ मंजू जोशी ने छात्रों को लोकतंत्र में मतदान की अहमियत समझाते हुए शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...