अररिया, अगस्त 4 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज में शनिवार को विज्ञान सप्ताह का समापन हुआ। उल्लेखनीय है कि भारतीय वैज्ञानिक प्रफुल्ल चन्द्र राय की जयंती के उपलक्ष में विद्या भारती के विद्यालयों में विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जाता है। वंदना सभा में भैया-बहनों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र ने बताया विज्ञान सप्ताह भैया बहनों को वैज्ञानिक नवाचार को बढ़ावा देने में मदद करता है। विज्ञान सप्ताह के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों जैसे की प्रदर्शनी कार्यशाला और व्याख्यान वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत शिक्षक अरविंद ठाकुर, विद्यालय के आच...