मुरादाबाद, फरवरी 4 -- टिमिट के सभागार में वर्ल्ड वेटलैंड्स डे को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता वर्ल्डवाइड फंड फॉर नेचर के कोऑर्डिनेटर मो. आलम, वर्ल्डवाइड फंड फॉर नेचर के सीनियर प्रोजेक्टर ऑफिसर उमेश चंद्र व टिमिट के डीन प्रो. विपिन जैन रहे। मो. आलम ने कहा कि मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण वेटलैंड्स हैं, जो प्रवासी पक्षियों और जल संरक्षण के लिए अहम हैं। यदि इनका सही प्रबंधन नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उमेश चंद्र ने वेटलैंड्स के कानूनी और प्रशासनिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। प्रो. विपिन जैन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनाना है। वेटलैंड्स सिर्फ पारिस्थितिकीय दृष्टि से ही नहीं बल्कि आर्थिक और सामाजिक रूप से भी महत्वपूर्ण...