बिजनौर, सितम्बर 17 -- वर्धमान कॉलेज बिजनौर के गणित विभाग की रामानुजन मैथमेटिकल सोसायटी एवं गुरु जंभेश्वर प्रशिक्षण संस्थान बिजनौर के संयुक्त तत्वावधान में एमएसएमई विकास कार्यालय आगरा द्वारा एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार को कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर प्रीति खन्ना और डॉक्टर पूनम शर्मा प्रभारी गणित विभाग वर्धमान कॉलेज बिजनौर के साथ-साथ मुख्य अतिथि के रूप में आगरा से आए जितेंद्र कुमार यादव, सहायक निदेशक, एमएसएमई विकास कार्यालय, आगरा और अमित कुमार उपयुक्त उद्योग जिला उपकेंद्र बिजनौर तथा नितिन आजाद सह प्रबंधक, एलडीएम पंजाब नेशनल बैंक बिजनौर द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। आगरा एमएसएमई कार्यालय से वर्कशॉप में पधारे जितेंद्र कुमार यादव ने ...