हापुड़, अक्टूबर 8 -- एसएसवी पीजी कॉलेज में साइबर क्राइम सेल हापुड़ द्वारा साइबर क्राइम अवेयरनेस कार्यक्रम का मिशन शक्ति पांच के अंतर्गत आयोजन हुआ। साइबर क्राइम सेल से प्रबल कुमार पंकज और प्रियंका राणा क्राइम कॉल हापुड़ के सौजन्य से महाविद्यालय में अध्यनरत छात्रों को विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। प्रबल पंकज ने बताया कि किसी भी हालत में किसी भी खास, परिचित, रिश्तेदार, मित्र इत्यादि के साथ कभी भी अपना ईमेल, मोबाइल का पासवर्ड शेयर नहीं करना चाहिए। उन्होंने केवाईसी स्कैम,ऑनलाइन जॉब स्कैम, ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट ,इन्वेस्टमेंट स्कैम,ऑनलाइन गेम ,लॉटरी फ्रॉड विभिन्न तरह की गलत कॉल, ईमेल कॉल स्कैम, एसएमएस स्कैम ,डेबिट क्रेडिट कार्ड फ्रॉड ,मोबाइल एप्लीकेशन एपीके स्कैम ,सिम स्वॅपिंग बहुत सारी फ्रॉड, स्कैम...