पौड़ी, नवम्बर 11 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के तत्वावधान में मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय सतपुली खैरासैण में विधिक एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। महाविद्यालय में आयोजित शिविर में सिविल जज जूनियर डिवीजन नेहा ने छात्र-छात्राओं को कानूनी जानकारी दी। उनके द्वारा महिला अपराध, पोस्को, बाल अपराध, शिक्षा का अधिकार के बारे में विस्तार से बताया गया। पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। थानाध्यक्ष सतपुली ने साइबर क्राइम और नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. राकेश इष्टवाल, डा. विमल कुमार, डा. किशोरी लाल शाह, डा. विपिन चंद, डा. अवधेश उपाध्याय आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...