शामली, अक्टूबर 25 -- शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल में शुक्रवार को छात्रों के बीच श्रीमद् भगवद् गीता का निशुल्क वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और निष्काम कर्म योग के सिद्धांतों से अवगत कराना रहा। प्रधानाचार्य संजय सैनी ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को प्रदत्त 700 श्लोकों वाली गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि आत्म साक्षात्कार और जीवन प्रबंधन का विज्ञान है। यह मनुष्य के स्वभाव, उसके परिवेश और उसके ईश्वर के साथ संबंध को समझने का मार्ग प्रशस्त करती है। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस पुस्तक का अध्ययन छात्रों को कर्म के सिद्धांत, आस्था और आत्मा के मोक्ष मार्ग की ओर प्रेरित करेगा। इससे न केवल विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण होगा, बल्कि उनके परिवारों और समाज में ...