पौड़ी, मई 2 -- राजकीय महाविद्यालय के प्लेसमेंट सैल की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिमसें वायु सेना के अफसरों ने छात्र-छात्राओं को वायु सेना में शिक्षा के क्षेत्र रोजगार के विषय संबंधित जानकारी दी। इस दौरान भारतीय वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर अरविंद सिंह रावत ने पीपीटी के द्वारा भारतीय वायु सेना में नियुक्ति के अवसर, परीक्षा, पद्धति, चयन प्रणाली, शारीरिक दक्षता, संबंधी विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक क्रियाकलापों एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं में उनकी तैयारी से संबंधित विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने भारतीय वायुसेना में चयन होने की विभिन्न मानकों का विस्तार से उल्लेख किया व परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकारों, उसके स्तर का बिंदुवार भी उल्लेख किया। इसके साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को गण...