नैनीताल, दिसम्बर 21 -- नैनीताल l राधा चिल्ड्रन एकेडमी नैनीताल में रविवार को परीक्षा फल वितरण किया गया। जिसमें छात्रों को वर्ष भर में आयोजित की गई गतिविधियों के लिए सम्मानित किया। मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने परीक्षा में अव्वल रहे छात्रों को सम्मानित करने के साथ विद्यालय के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। अध्यक्ष नितिन कार्की व प्रबंधक ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की वर्ष भर की गतिविधियों की जानकारी दी। यहां मयंक चिलवाल, मंडी सलाहकार मनोज जोशी, जिला उपाध्यक्ष दयाकिशन पोखरिया, भारत मेहरा, श्याम सिंह मेहरा, ललिता वाल्मीकि, मीनाक्षी आर्या, हिमांशु जोशी, पूनम, अंजली, गीता, हेमा, प्रियंका, आशा रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...