चतरा, अगस्त 20 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर थाना क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पत्थलगड्डा में मंगलवार को बच्चियों के बीच लैंगिक और यौन अपराधों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। ज्ञात हो कि कई बार नाबालिक बच्चियों को लोग द्वारा बहलाया फुसलाकर उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाए जाते हैं, और अंतत: बच्चियां यौन उत्पीड़न का शिकार हो जाती हैं। ऐसे में बच्चियों को लैंगिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि जब बच्चियों को किसी तरह से लैंगिक एवं यौन संबंधित उत्पीड़न हो तो तुरंत वह पत्थलगड्डा थाने को सूचित करें, बिल्कुल वैसे लोगों पर सख्त कानून कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मौजूद पत्थलगड्डा प्रमुख मनीषा कुमारी ने नाबालिक बच्चियो...