आगरा, मई 21 -- ग्वालियर रोड स्थित जेडीएन इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को दिशा देने के लिए विशेष करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को उनकी रुचि और क्षमताओं के अनुरूप उचित शैक्षणिक दिशा प्रदान करना था। विशेषज्ञ शिक्षकों ने विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी के विषय में विस्तृत जानकारी दी। छात्रों को आत्मविश्लेषण करने, अपने लक्ष्य निर्धारित करने और उसके अनुसार स्ट्रीम चयन करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। कक्षा 10 और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...