गाजीपुर, अप्रैल 27 -- गाजीपुर, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को रोजगार की मुहिम से जोड़ने के लिए नवाचार कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है। 2256 विद्यालयों में छात्रों को नवाचार कार्यक्रम के माध्यम से रोजगार के आयाम बताए जाएंगे। इसके साथ ही नवाचार कार्यक्रम के जरिए छात्रों को नई-नई जानकारियां दी जाएगी। जिससे छात्र छात्राएं निपुण होने के साथ-साथ रोजगार पाने के लिए पारंगत हो सकेंगे और उन्हें तरह-तरह का प्रशिक्षण भी विद्यालय में दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग इस कार्यक्रम को सकुशल आयोजन कराने के लिए तैयार है। गाजीपुर के 2256 में परिषदीय विद्यालयों में नवाचार कार्यक्रम के तहत नए-नए कार्यक्रम का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कराये जाएंगे। इसके साथ ही छात्र छात्राओं को रोजगार की मुहि...