मेरठ, अगस्त 19 -- प्रदेश में सब-इंस्पेक्टर एवं शिक्षक सहित विभिन्न नियुक्ति प्रक्रिया में डिग्री या प्रोविजनल सर्टिफिकेट की बाध्यता के बीच सीसीएसयू ने सोमवार शाम छात्रों को बड़ी राहत दे दी। वर्ष 2010 के बाद उत्तीर्ण सभी विद्यार्थी विवि वेबसाइट से प्रोविजनल सर्टिफिकेट (पीसी) का आवेदन करते हुए इसे डाउनलोड कर सकते हैं। यदि छात्र ऑनलाइन पीसी डाउनलोड नहीं कर पाते तो वे फिर कैंपस स्थित छात्र सहायता केंद्र पर निर्धारित प्रक्रिया पूरी कर इसे प्राप्त कर सकते हैं। परिणाम सही होने पर छात्रों को केंद्र से पांच मिनट में पीसी मिल जाएगी। ऑनलाइन ऐसे हासिल करें पीसी छात्र www.ccsuniversity.ac.in पर जाते हुए स्टूडेंट पोर्टल आइकन पर पहुंचे। यहां पर छात्रों को पीसी डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा। छात्र निर्धारित प्रक्रिया और पेमेंट करते हुए पीसी डाउनलोड कर सकते...