विकासनगर, सितम्बर 22 -- नेता जी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास जस्सोवाला का स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में शिरकत करने आए शिक्षाविदों ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय चरित्र की जानकारी दी। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं सुभारती समूह देहरादून जनपद की इकाई के निदेशक डॉ. रवीन्द्र सैनी ने कहा कि राष्ट्रीय चरित्र एक देश की पहचान और आत्मा का प्रतीक होता है, जो हमारे समाज के मूल्यों, आदर्शों और संस्कृति को प्रतिबिंबित करता है। आज हिंदुस्तान भ्रष्टाचार के दीमक से प्रभावित है, जो देश के विकास और भविष्य के लिए एक बड़ा खतरा है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे आदर्श नागरिक बनकर देश प्रेम की भावना पैदा करें और विश्व गुरु बनने की दिश...