दरभंगा, दिसम्बर 7 -- दरभंगा। रुद्र-सावित्री दरभंगा माइंड फेस्ट के चौथे संस्करण का शुभारंभ शनिवार को डीएम कौशल कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि असफलता सबसे बड़ी शिक्षक होती है, इसलिए विद्यार्थियों को निरंतर तैयारी और भागीदारी की भावना रखनी चाहिए। सफलता अपने आप उनका साथ देगी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यह मेगा फेस्ट हर वर्ष और अधिक भव्य रूप ले रहा है तथा अब यह दरभंगा की प्रतिष्ठा बन चुका है। इस वर्ष माइंड फेस्ट में 200 से अधिक विद्यालयों के लगभग 4000 छात्रों ने सहभागिता दर्ज की, जो अपने आप में ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। इस आयोजन में भागीदारी केवल दरभंगा तक सीमित नहीं रही, बल्कि पूर्णिया, पटना, मधुबनी, सुपौल, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जैसे अन्य जिलों के प्रतिभागियों ने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। कार्यक्रम में दरभंगा जिले के सभी 19 प्रखंडों का प्रति...