मुरादाबाद, जून 20 -- महाराजा हरिशचंद्र पीजी कॉलेज में योग रहें निरोग के सिद्धान्त के 15 जून से योग शिविर का आयोजन किया गया। कॉलेज में छात्रों व कर्मचारियों ने प्रतिदिन योग का अभ्यास किया। छात्रों को योग से होने वाले दैनिक दिन चर्या में बदलाव के बारे में भी जानकारी दी गई व योग से किस प्रकार हम शाररिक, मानसिक एवं समाजिक रूप से स्वस्थ्य रख सकते है। इसकी भी जानकारी दी गई। प्रबंधक डॉ़ काव्य सौरभ जैमिनी, प्राचार्य प्रो़ नरेन्द्र सिंह, उपप्राचार्य प्रो़ रवीश कुमार एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षक प्रतिदिन उपस्थित रहें। प्राचार्य प्रो़ नरेन्द्र सिंह ने संदेश दिया कि हम इस निश्चित समय सीमा को ध्यान में रखते हुए प्रयास करेगें कि कॉलेज में योग से सम्बंधित कक्षाएं रोजना संचालित की जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...