मुरादाबाद, सितम्बर 21 -- मिशन शक्ति के तहत एनआईसी सभागार में मंडल स्तर पर योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर कंपोजिट स्कूल डिडौरा की सहायक अध्यापक दीप्ती ग्रेवाल को सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान मंडलायुक्त आन्जनेय सिंह, डीआईजी मुनिराज, एसएसपी सतपाल अंतिम, सीडीओ मृणाली अविनाश जोशी, बीएसए विमलेश कुमार ने दिया। अभी तक 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को दीप्ती योग का प्रशिक्षण दे चुकी हैं। इनके द्वारा प्रशिक्षत एक छात्र-छात्रा योग की नेशनल लेवल प्रतियोगितता में जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। इस मौके पर एमएलसी सत्यपाल सिंह सैनी, गोपाल अंजान और जयपाल सिंह व्यस्त भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...