मुजफ्फर नगर, सितम्बर 17 -- राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पटेलनगर के तत्वावधान में राजकीय इंटर कालेज में आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार के लिए विशाल शिविर लगाया गया। छात्रों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं को आयुर्वेदिक चिकित्सा के गुण और योगाभ्याय के प्रति जागरूक किया गया। राजकीय इंटर कालेज में मंगलवार को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डा. इसमपाल के निर्देश पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पटेल नगर की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. रिम्पल चौधरी ने पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों का मार्गदर्शन किया। आयुर्वेद के प्रचार प्रचार के लिए योग प्रशिक्षक रवि कुमार के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास व प्राणायाम कराया गया। डा. रिम्पल चौधरी ने छात्र-छात्राओं को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा संतुलित आहार विहार, नियमित दिनचर्या दैनिक ज...