गढ़वा, सितम्बर 21 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। आरके पब्लिक स्कूल ऊंचरी में प्रार्थना सभा के दौरान यातायात नियम, सड़क सुरक्षा व सतर्कता विषय पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देना, सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें सतर्क रहने की प्रेरणा देना था। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मझिआंव थाना के उप-निरीक्षक संजय मुंडा और एसआई तपेस कुमार थे। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए सड़क पर चलने के बुनियादी नियमों, यातायात संकेतों और सतर्कता की महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी। मुंडा ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन भर नहीं है बल्कि यह हमारे जीवन और दूसरों की सुरक्षा से सीधा जुड़ा हुआ है। उन्होंने विशेष रूप से नाबालिग विद्यार्थियों को चेतावनी दी कि किसी...