रुडकी, नवम्बर 11 -- मदरसा अरबिया रहमानिया में मंगलवार को आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में छात्रों को मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के विषय में जागरूक किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेट ने कहा कि देश में प्रत्येक व्यक्ति को अपना मौलिक अधिकार प्राप्त है। जिसमें समानता का अधिकार, शिक्षा, संस्कृति और संवैधानिक अधिकारों के प्रति प्रत्येक नागरिक पूर्ण स्वतंत्रता के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रहा है। शिविर के आयोजक, फोनिक्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन और इंजीनियर चैरब जैन ने कहा कि उनकी ओर से नियमित रूप से फ्री मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे उन जरूरतमंदों को दूर-दराज के अस्पतालों या मंहगे अस्पतालों में नहीं जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों के प्रति संविधान ने सभी लोगों को पूर्ण आजादी दी है। इस मौक...