कोडरमा, अगस्त 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिले में सीबीएसई की ओर से कई स्कूल संचालित हैं। बोर्ड अपने विद्यार्थियों को प्रेरित करने और कौशल आधारित करियर के लिए मार्गदर्शन देने की पहल की है। इसके तहत सभी संबद्ध स्कूलों को टॉक शो आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर कोडरमा में भी तैयारी की जा रही है। टॉक शो में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ छात्रों से संवाद करेंगे और उन्हें भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराएंगे। ये कार्यक्रम स्कूल परिसर में ही शूट किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकें। इसके अलावा बोर्ड ने सामुदायिक रेडियो स्टेशन के जरिए लाइव परिचर्चा की भी योजना बनाई है। इसका उद्देश्य छात्रों को विभिन्न करिअर विकल्पों के बारे में जानकारी देना और उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।

हिंदी...