गाजीपुर, जून 22 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में नवचयनित अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) का एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नवचयनित एआरपी को उनकी भूमिका, दायित्व और शैक्षिक कार्यों के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक कोमल यादव ने दीप प्रज्वित कर किया। उन्होंने कहा कि एआरपी ही वह कड़ी हैं, जो विद्यालयों और शैक्षिक नेतृत्व के बीच सेतु का कार्य करती हैं। इनका प्रशिक्षण और सतत मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक है। वहीं अभिमुखीकरण के प्रथम सत्र में इस कार्यक्रम के नोडल डॉ. सर्वेश कुमार राय ने सभी प्रतिभागियों को एआरपी के कार्य एवं दायित्व, शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण, छात्र मूल्यांकन और शैक्षिक गुणवत्ता सुधार विषयों पर व...