रुडकी, अगस्त 25 -- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के तहत सोमवार को स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन सालियर में आयोजित प्रचार प्रसार कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों के बीच मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के बारे में चर्चा की गई। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रामकुमार चौधरी ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश, परीक्षा एवं परिणाम के आधार पर प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय है। सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बृजेश बनकोटी ने मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के महत्व और लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से कोई भी छात्र, कही से भी और अपने समय के अनुसार अध्ययन कर सकता है। विवि ने जनसंचार माध्यमों का बेहतर प्रयोग कर छात्रों की पढ़ाई को और अधिक आसान कर दिया है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ....