बलरामपुर, नवम्बर 22 -- बलरामपुर संवाददाता। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों को स्वस्थ एवं फिट रहने के लिए योगाभ्यास के साथ खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से जहां बच्चों को सेहतमंद रहने के लिए आवश्यक टिप्स दिए गए हैं वही खेल में भी छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रधानाचार्य गीता मिश्रा के निर्देशन में योगाभ्यास के साथ-साथ खेल कार्यक्रम आयोजित किए गए। योग प्रशिक्षक शिवराम गुप्ता ने बच्चों को स्वस्थ एवं सेहतमंद रहने के टिप्स दिए। उन्होंने बच्चों को योगासन, अनुलोम विलोम, प्राणायाम, कपालभाति, मंडूकासन, भुजंगासन, गरुणासन आदि योग कराकर उन्हें स्वस्थ एवं फिट रहने का गुरु मंत्र दिया। उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से योगाभ्यास करने की सलाह दी। विद्यालय शिक्षकों ने भी छात्रों के साथ योगा...