मेरठ, मई 18 -- नीलकंठ ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस ने आईआईटी बांबे के साथ मिलकर छात्रों के सॉफ्टवेयर स्किल्स को निखारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया। भारत सरकार की एनएमईआईसीटी पहल के अंतर्गत स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोग्राम से छात्रों को मुफ्त सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण दिया जाएगा और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। इसके अलावा कोर्स पूर्ण करने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा, जो कि कॉलेज मैनेजमेंट और प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा मान्यता प्राप्त होगा। कोर्स में अनिवार्य प्रैक्टिकल अभ्यास भी शामिल है, जिससे छात्र सक्रिय रूप से सीखने में सक्षम हो सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...