अलीगढ़, सितम्बर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। माध्यमिक और बेसिक शिक्षा परिषद के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों वैज्ञानिक बनने का मौका मिलेगा। छात्रों के नवाचार- मौलिक विचारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और प्रोजेक्ट आधारित प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंस्पायर अवॉर्ड योजना में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। गत वर्ष से 80 से अधिक बच्चों का चयन इस अवॉर्ड में हुआ था। सभी विद्यालयों द्वारा कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का नामांकन इंस्पायर मानक योजना में कराया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पूरन सिंह ने बताया कि अभी तक जिन विद्यालयों द्वारा अपने विद्यालय के 5 विद्यार्थियों का नामांकन इंस्पायर योजना में नहीं किया है, वो तत्काल पांच प्रोजेक्ट का नामांकन पूर्ण करवा दें। जिला बेसिक शिक्षा अध...