बलरामपुर, जून 24 -- बलरामपुर, संवाददाता। नवसृजित मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को बड़ा तोहफा मिला है। विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय क्लब की सदस्यता प्राप्त हुई है। इस सदस्यता के साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी 24 घंटे ऑनलाइन लाइब्रेरी की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो रवि शंकर सिंह ने राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय क्लब की सदस्यता मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय क्लब को विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के शैक्षणिक विकास के लिए जरूरी बताया। विश्वविद्यालय में क्लब संचालन के लिए चार सदस्य कमेटी का गठन किया गया है। समिति में कुलपति प्रो रवि शंकर सिंह, संरक्षक प्रो राघवेंद्र सिंह को अध्यक्ष, बसंत कुमार को सचिव एवं डॉ हैदर अली को सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है। ...