फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 27 -- कायमगंज, संवाददाता शकुन्तला देवी बालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार को मिशन शक्ति 5 के अंतर्गत एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने कहा गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को सुरक्षा और साइबर क्राइम से बचाव के उपायों की जानकारी देना है। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी राजेश द्विवेदी ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 112 नंबर पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस या किसी विवाद की सूचना दी जा सकती है, जबकि 181 नंबर पर घरेलू हिंसा की शिकायत की जा सकती है। इंस्पेक्टर लाइन आर्डर मोहम्मद कामिल, मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार और महिला चौकी प्रभारी सुधा पाल ने छात्राओं को समझाया कि संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें और सतर्क रहें। महिल...