सिमडेगा, फरवरी 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। केंद्रीय विदयालय में छात्रों के लिए कम्प्युटर कोडिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जवाहर नवोदय विदयालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार ने कक्षा 11 वीं, नवीं और आंठवी के छात्रो को कम्प्युटर कोडिंग के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कम्प्युटर कोडिंग के माध्यम से भविष्य निर्माण करने के संबंध में भी बताया। इसके अलावे कम्प्युटर कोडिंग के माध्यम से सॉफ्टवेयर इंजिनियर, अप्लिकेशन डेवलपर, वेब डिजाईनिंग, गेम डेवलपर, एआई आदि के क्षेत्र में भी कार्य करने की जानकारी दी। मौके पर स्कूल की प्राचार्या पी लकड़ा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...