गया, अप्रैल 16 -- सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले क्लास 1 से 8 तक के बच्चों के बीच किताबें बांटी जा रही हैं। अप्रैल के पहले हफ्ते से जिले के प्रखंड संसाधन केंद्रों में पटना से किताबें आयीं और बच्चों में नि:शुल्क बांटी जाने लगीं। जिले के कुछ विद्यालय में बच्चों को नयी किताबें मिलीं तो कुछ में नहीं। जबकि शैक्षणिक सत्र-2025-26 के शुरू होने से पहले प्राइमरी व मध्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को पुस्तकें उपलब्ध करा देनी थी। बीआरसी में किताबें आ जाने के बाद भी बच्चे किताब का इंतजार कर रहे हैं। किताब नहीं मिलने की स्थिति कुछ में पुरानी किताबें से पढ़ाई जा रही है। कुछ विद्यालय में पास कर दूसरे क्लास में जाने में वाले बच्चों से किताबें लेकर पढ़ायी जा रही है। इस स्थिति के बीच क्लास 5 और 6 के सभी बच्चों के लिए किताबें आईं भी नहीं है। कहीं-कहीं बंटी है। ...