आगरा, नवम्बर 28 -- शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज में साइबर क्राइम एवं सिक्योरिटी पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन हुआ। चेयरमैन एसएस यादव एवं साइबर विशेषज्ञ नेहा पाल ने शुभारंभ किया। नेहा पाल ने छात्रों को बताया तकनीकी प्रगति के साथ साइबर अपराध भी बढ़े हैं। सतर्कता ही बचाव का सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने साइबर गेम से दूर रहने तथा साइबर क्राइम इंटरवेंशन ऑफिसर बनकर करियर बनाने की सलाह दी। वाइस चेयरमैन शिवांग यादव, प्रबंध निदेशक गौरांग यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...