धनबाद, अगस्त 21 -- धनबाद। मध्य विद्यालय दुर्गा मंदिर नगरपालिका में बुधवार को अंतिम घंटी में प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत चेतना सत्र का आयोजन किया गया। छठी से आठवीं के बच्चों को विद्यालय में उपलब्ध समाचार-पत्र से पेपर बैग (ठोंगा) बनाने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। शिक्षिका रंभा कुमारी ने बताया कि बिना किसी खर्च के कैसे बनाया जाए। प्रधानाध्यापक दिलीप कर्ण ने कहा कि बच्चों में कौशल विकास के अंतर्गत अभिरुचि प्रदर्शित करने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट इंपैक्ट के चेतना सत्र में कार्यक्रम को स्वरूप दिया गया। मौके पर राज कुमार वर्मा, चिंतामणि कुमारी, धीरज कुमार, शुभम लाल दास, आशा, पूनम, खुशी, लक्ष्मी, मानवी, कृष्णा, मोनू, आर्यन व ऋषभ मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...