दुमका, दिसम्बर 6 -- मसलिया प्रतिनिधि। प्लस टू हाई स्कूल मसलिया में सोमवार को मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत एक विशेष जागरूकता एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण तथा रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ. कौशल कुमार ने की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजना युवाओं के कौशल विकास को बढ़ावा देने वाला अत्यंत प्रभावी प्रयास है, जिसके माध्यम से छात्र तीन माह के निःशुल्क प्रशिक्षण के बाद उद्योगों में रोजगार प्राप्त कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। इस अवसर पर बतौर विशेषज्ञ आईटी ट्रेनर बिक्रम, स्विंग मशीन ऑपरेटर प्रशिक्षिका शीतल एवं किरण उपस्थित रहीं। प्रशिक्षकों न...