समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- सरायरंजन। प्रखंड के अल्फा उच्च विद्यालय से एचएम प्रभा कुमारी के द्वारा करीब 600 किलोग्राम प्रश्नपत्र बिना किसी के अनुमति के एक भंगार की दुकान में बेच दिये जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि इतना अधिक प्रश्नपत्र बच जाना सामान्य बात नहीं हो सकती। कहीं विद्यालय में परीक्षा सही तरीके से कराई ही नहीं गई हो, और भारी मात्रा में प्रश्नपत्र बच जाने के बाद मामले को छुपाने हेतु इन्हें बेच दिया गया। उलफ़ा उच्च विद्यालय की प्रिंसपल प्रभा कुमारी ने बताया की विद्यालय मे कचड़ा का डेढ़ लग जाने के कारण इसे बेचा गया है। इससे जो पैसा आया है उसे विद्यालय के कोष मे रखा गया है। ये पैसा विद्यालय के विकास कार्यों मे खर्च करने के लिए रखा गया है!उन्होंने बताया की ज़िला शिक्षा विभाग से अनुमति लेकर बेचा गया है।

ह...