रांची, सितम्बर 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। दुर्गोत्सव के बाद सीबीएसई स्कूलों में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह की शुरुआत होगी। इस दौरान छात्रों को परीक्षाओं के दबाव से उबारने, करियर पर फोकस करने और बेहतर विकल्प चुनने के साथ ही अवसाद तथा तनाव के अन्य कारणों का निवारण किया जाएगा। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (10 अक्तूबर) के अवसर पर, नई शिक्षा नीति के तहत, स्कूलों में यह आयोजन 4 से 10 अक्तूबर तक चलेगा। सीबीएसई ने अपने संबद्ध स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और समुदाय के बीच मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को लेकर जागरुकता कार्यक्रम चलाएं। बोर्ड का कहना है कि मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक और रोकथाम-आधारित दृष्टिकोण अपनाकर विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, भावनात्मक संतुलन और जीवन कौशल को विकसित करना जरूरी है। कार्यशाला और चर्चा...