रुद्रपुर, नवम्बर 3 -- दिनेशपुर। छात्र-छात्राओं को मानसिक तनाव से दूर और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रखने के उद्देश्य से न्यू एरा पब्लिक स्कूल में एकदिवसीय शिक्षक शिविर का आयोजन किया गया। सोमवार को छात्र-छात्राओं को मानसिक तनाव से दूर और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के उद्देश्य से न्यू एरा पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय शिक्षक शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में कक्षा 6 और 7 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। स्कूल की मेडिकल टीम एवं शारीरिक स्वास्थ्य विभाग के डॉ. माधवी अवस्थी ( आईसीआई रजिस्टर्ड) क्लीनिकल पुनर्वास मनोविज्ञानी ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों व उनके उपचारों से भी अवगत कराया। शिविर के समापन पर स्कूल प्रबंधक रविंद्र पाल सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इस मौके पर रश्मित कौर, प्री...