बिजनौर, दिसम्बर 10 -- मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य पर गोष्ठी का आयोजन कृष्णा ग्रुप आफ कॉलेज प्रांगण में किया गया। शुभारंभ महाविद्यालय संस्थापक राजीव कुमार, चेयरमैन मनोज कुमार, निदेशक पवन कुमार, प्राचार्य डा. परवेज अहमद खां ने संयुक्त रुप से किया। लॉ कॉलेज प्राचार्य डा. परवेज अहमद खां ने छात्रों को मानवाधिकारों के महत्व एवं संरक्षण तथा उससे जुड़ी हुई चुनौतियों के बारे में बताया। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से बताया कि कैसे समानता न्याय और स्वतंत्रता सभी के लिए आवश्यक है। साइंस कॉलेज प्राचार्या डा. सीमा शर्मा ने कहा कि मानव अधिकारों का उल्लंघन एक सार्वभौमिक समस्या हैं, जिसका समाधान नागारिकों को मानव अधिकारों के बारे में जागरूक करके ही किया जा सकता है। समाज कार्य विभागाध्यक्ष गोपाल स्वरुप सिंह ने बताया कि मानवाधिकारों में जीवन और स्वतंत्रता का...