उत्तरकाशी, अक्टूबर 29 -- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी एवं तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बुधवार को गुरुरामराय पब्लिक स्कूल बड़कोट में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं को गुड टच-बैड टच, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम, नशे के दुष्प्रभाव तथा ट्रैफिक नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय को 'कानूनी ज्ञान माला' पुस्तिका का एक सैट भी भेंट किया गया। सिविल जज योगीश गुप्ता ने बच्चों को नि:शुल्क कानूनी सहायता की प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को न्याय तक पहुंचाने के लिए निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करता है। साथ ही बालिका एवं महिला हिंसा, मोबाइल के साइड इफेक्ट्स और सोशल मीडिया के सावधा...