हरिद्वार, अप्रैल 10 -- हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग की ओर से महावीर जयंती के उपलक्ष पर महावीर स्वामी जी का शिक्षादर्शन विषय पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रा रितिका साहू ने बताया कि महावीर जयंती उत्तम जीवन के आधार को दर्शाती है। कार्यक्रमाध्यक्ष डॉ. अरविंद नारायण मिश्र ने अध्यक्षीय उद्बोधन में महावीर जयंती के अनेक सिद्धांतों के बारे में छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने पांच महाव्रतों सत्य, अहिंसा, अस्तेय, ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह पर विस्तृत प्रकाश डाला। सहायकाचार्या डॉ. बिंदुमती द्विवेदी ने विचार रखे। कार्यक्रम की संयोजिका मीनाक्षी सिंह रावत ने संलेखना से कर्तव्य की ओर जाने पर बल दिया। इस अवसर पर डॉ. प्रकाश चंद्र पंत, डॉ. सुमन प्रसाद भट्ट और शिक्षाशास्त्र विभाग के छात्र एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।...