कानपुर, जनवरी 24 -- कानपुर। सीएसजेएमयू में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया। डॉ. रंजना गौतम ने कहा कि भारत उन देशों में से है जो जाति, पंथ और लिंग के भेदभाव के बिना सभी वयस्कों को समान मताधिकार देता है। छात्रों को मतदान अधिकार, लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया और मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। यहां प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, डॉ. शिल्पा के. देशपांडे, प्रो. अंशु यादव, डॉ. वर्षा गुप्ता, डॉ. आलोक पांडेय, डॉ. राजीव मिश्रा, डॉ. अनुराधा कलानी, डॉ. प्रमोद यादव और डॉ. स्वस्ति श्रीवास्तव मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...