प्रयागराज, जुलाई 16 -- ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में क्षेत्रीय संस्कृति परियोजना प्रमुख राजेंद्र देव की अध्यक्षता में केशव एवं माधव संकुल के सभी प्रधानाचार्य और शिक्षकों की बैठक बुधवार को हुई। राजेंद्र देव ने बताया कि संस्कृति परियोजना के माध्यम से विद्यार्थियों, अभिभावकों, पुरातन छात्रों तथा समाज के विभिन्न वर्गों को भारतीय संस्कृति, संस्कार एवं जीवन मूल्यों से जोड़ना है। बैठक में संस्कृति अभियान को गति देने के लिए प्रतिभागियों ने प्रस्ताव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डॉ. राम मनोहर, प्रांत संस्कृत परियोजना प्रमुख गिरिवर तथा क्षेत्रीय संस्कृति संयोजक राजकुमार सिंह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...