रुडकी, अगस्त 25 -- चमन लाल महाविद्यालय लंढौरा में राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित सात दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स भारतीय संविधान और नागरिक जागरूकता कार्यक्रम का सोमवार को समापन किया गया। सप्ताह भर चले इस कोर्स में विभिन्न विद्वानों ने छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान और नागरिक चेतना से संबंधित विविध विषयों पर मार्गदर्शन दिया। समापन अवसर पर भारतीय संविधान और नागरिक जागरूकता विषय पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। कॉलेज में चले जागरूकर्ता कार्यक्रम में समापन सत्र का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष पंडित रामकुमार शर्मा ने किया। राजकीय महाविद्यालय कामद टिहरी गढ़वाल से आए प्रवीण आचार्य ने भारतीय संविधान और नागरिक जागरूकता पर व्याख्यान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...